Republic Breaking

भिण्ड

भाजपा नेता कृष्णा घाडगे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड
भिंड : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने अपने साथियों के साथियों के भाजपा नेता घाडगे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर युवा नेता अतुल रमेश पाठक ने साथियों के साथ श्री मंशापूर्ण गोशाला पर गौमाताओं का गुड एवं भूसा खिलाकर पूजन किया,जिले के प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर पर साधु संत एवं बच्चों को स्वल्पाहार के पैकेट का वितरण किया , आनंद धाम में निवासरत वृद्धजनों को फल वितरण कर एवं पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि घाडगे ने हमेशा युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत का काम किया है। उनकी युवा नेतृत्व शैली और जनसंपर्क कौशल ने उन्हें प्रदेश में विशेष पहचान दिलाई है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया,राजेश छुटकी समाधिया, मनीष शर्मा,विपिन चतुर्वेदी, सेअविनाश भदौरिया,रामदेव तोमर,आशीष बौहरे,अरुण चौहान,विवेक मिश्रा,विकास शर्मा,मोनू शाक्य,प्रशांत तिवारी,भोलू करैया,जयप्रकाश शाक्य आदि युवा लोग मौजूद रहे।

Bhind@

Related posts

भिण्ड : अपहरण हुए मासूम बच्चे का मिला खेत मे शव

editor

थाना देहात भिण्ड पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Master_Admin

जीएसटी ये कदम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है : पाठक

Bhind@

Leave a Comment