Republic Breaking

भिण्ड

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित सरदार@150 यूनिटी मार्च जिला स्तरीय पदयात्रा

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

उद्देश्य:

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, MY Bharat के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन मागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर चरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी पहल के तहत. 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय ने Sardar @150 Unity March की शुरुआत की। यह भारत सरकार और MY Bharat की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएंगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डिजिटल चरण की शुरुआत :-

6 अक्टूबर को माननीय केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डी मनसुख गांडविया जी ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ MY Bharat पोर्टल पर किया। इस बरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं। इस दौरान सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका निलेगा।

अभियान के चरण:-

1. जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर 25 नवंबर 2025)

हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 5-8 किमी लंबी पदयात्रा होगी।

पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा / चित्र पर श्रद्धांजलि, एकता शपथ, पौधरोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम आदि का आयोजन होगा।

राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्टेट कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि के साथ स्थानीय प्रशासन, स्कूल कॉलेज के छात्र, MY Bharat, NSS के स्वयंसेवक और NCC के कैडेट्स इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।

2. राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर 6 दिसंबर 2025)

152 किमी की पदयात्रा करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक

रास्ते के गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम होंगे, जिनमें MY Bharat, NSS के स्वयंसेवक, NCC Cadets और युवा लीडर भाग लेंगे।

150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी और भारत की विविध संस्कृ ति का उत्सव मनाया जाएगा।

हर शाम से सरदार गाथा होगी, जिसमें पटेल जी के जीवन और योगदान की कहानियाँ सुनाएँगे।

पंजीकरण :-

सभी पंजीकरण और गतिविधियों MY Bharat Portal- https://mybharat.gov.in/pages/unity march पर हो रही हैं। भिंड जिले के युवाओ एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक पहल में जुड़े और सक्रिय भागीदारी करें।

Bhind@

Related posts

आईपीएल की सट्टेबाजी पर भिण्ड पुलिस का हल्लाबोल पुलिस ने किए तीन लोग गिरफ्तार,

Master_Admin

पाठक एवं खान ने मनाया भिंड एसपी चौहान का जन्मदिन

editor

लहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही 05 अंतर राज्जीय शातिर लुटेरे लहार पुलिस की गिरफ्त में

Master_Admin

Leave a Comment