Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

पाठक एवं खान ने मनाया भिंड एसपी चौहान का जन्मदिन

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

भिंड – भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं भारतीय जनता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशफाक खान ने अपने साथियों के साथ भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का जन्मदिन एसपी ऑफिस में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पाठक एवं खान ने भिंड एसपी चौहान को माल्यार्पण , शॉल एवं श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर मनाया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशफाक खान ने कहा कि हमारे भिंड एसपी हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा युवाओं को बढ़ाने का कार्य किया है और हमारे एसपी साहब ने भिंड जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं और हम सब साथियों ने आज एसपी साहब का जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर जिला मंत्री रश्मि खटीक, मंडल मंत्री बांके बिहारी शर्मा, इमरान वारसी,कुलदीप शर्मा, अरबाज खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

बाल श्रमिक की पहचान कराओ-इनाम पाओ : कलेक्टर श्री कुमार

editor

हे भगवान.. मुरैना में अब बजरंग बली को नोटिस, रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है, जल्द खाली कर दो

editor

दतिया की लाडली निकेता बहिन ने शिवजी को बनाया जीवनसाथी

editor

Leave a Comment