कलेक्टर के निर्देशन में बाल श्रम रोकथाम एवं शिक्षा जागरूकता हेतु ‘संवाद कार्यक्रम’ प्रारंभ
विभागीय संयुक्त दल द्वारा विद्यालयों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास
शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रकाशनगर एवं नवीन विद्यालय रेलवे स्टेशन में संवाद कार्यक्रम
दतिया @Reoublicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े के निर्देशन में दतिया जिले में बाल श्रम रोकथाम, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं एसजेपीयू के संयुक्त दल द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रकाशनगर तथा नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया गया।
संवाद कार्यक्रम के दौरान निर्धारित कार्ययोजना के तहत ऐसे विद्यालयों का भ्रमण किया गया जिनमें लगातार 30 दिवस से छात्र अनुपस्थित थे। उनके माता–पिता को बुलाकर काउंसलिंग की गई। अभिभावकों को शिक्षा के महत्व और बाल श्रम के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। संयुक्त दल ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के अभाव में बच्चे अपराध, नशे की लत, एवं अन्य नकारात्मक गतिविधियों की ओर बढ़ सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
कार्यक्रम में सुझाव दिया गया कि अभिभावक बच्चों को खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करें, जिससे उनका मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास हो सके और वे गलत प्रवृत्तियों से दूर रहें। विद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियाँ एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी।
कार्यक्रम में किया गया वैधानिक मार्गदर्शन
संवाद के दौरान बच्चों एवं अभिभावकों को कानूनी प्रावधानों, बच्चों के अधिकारों और संचालित अधिनियमों की जानकारी दी गई। शिकायत पेटिका के प्रभावी उपयोग हेतु समिति निर्माण, संचालित करने का समय एवं अंतराल निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए। विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक प्रयास करने की बात कही गई।
अभिभावकों ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की सहमति दी तथा विद्यालय प्रबंधन ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। आगामी संवाद कार्यक्रम पालक-शिक्षक संघ बैठक में आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों से संवाद कर कलेक्टर श्री वानखेड़े के दिशा निर्देशों को पूरा किया जा सके। 
संयुक्त दल में उपस्थित अधिकारी निम्नवत रहे
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कल्पना राजे बैस, सदस्य रामजीशरण राय, कृष्णा कुशवाहा, संतोष तिवारी, वैभव खरे, सहायक श्रम अधिकारी योगेश सिंघल, डीपीसी राजेश शुक्ला, बीएसी प्रशांत मिश्रा, एसजेपीयू से भगवत शर्मा एवं श्रीमती अनीता शर्मा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संवाद कार्यक्रम के संयोजक योगेश सिंघल सहायक श्रम अधिकारी दतिया ने दी। आगामी समय में संवाद कार्यक्रम जारी रहेगा।