Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

सपनों को पूरा करने के लिए ‌ निष्ठा लगन आवश्यक- रामजीशरण राय, सदस्य सीडब्ल्यूसी

बाल दिवस-2025 के उपलक्ष में : न्यू दतिया पब्लिक स्कूल में हुई वैचारिक बाल संगोष्ठी
जो बच्चे उत्कृष्ट पढ़ाई कर लेंगे, कल वह भारत के सफल निर्माताओं की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे- पं. कमलकांत शर्मा
दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>> जीवन में उन्नति पाना है तो बच्चों आप अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए अपने गुरूओं का मार्गदर्शन प्राप्त करके आगे बढ़ो, लक्ष्य एक दिन आपके चरणों में होगा, एनडीपीएस में पढे हुए बच्चे आज आईपीएस , डाॅक्टर, इंजीनियर‌, शिक्षक, बैक मैनेजर जैसे अनेक उच्च पदों पर सुशोभित है, यह खुशी की बात है, आप भी अपने गुरूओं के मार्गदर्शन में उच्च मुकाम पायें यही शुभकामनाएं। अपने देखें निर्धारित बड़े सपनों को पूरी निष्ठा लगन के साथ पढ़ाई करके पूरा करें क्योंकि बड़े सपनों को पूरा करने के लिए ‌निष्ठा लगन आवश्यक। उक्त विचार न्यू दतिया पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित वैचारिक बाल संगोष्ठी में मुख्य अतिथि की आसंदी से बाल कल्याण समिति के सदस्य रामजीशरण राय ने व्यक्त किए।
अध्यक्षता एनडीपीएस चैयरमेन डॉ. आलोक सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रसिद्ध बाल साहित्यकार कमलकांत शर्मा एवं एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक अशोककुमार शाक्य उपस्थित थे। संचालन श्रीमती रजिया बानो ने किया। स्वागत भाषण श्रीमती संध्या सोनी ने  प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी में शिक्षक तनु प्रताप सिंह गौर ने नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि  पंडित कमलकांत शर्मा ने कहा कि आज जो बच्चे उत्कृष्ट पढ़ाई कर लेंगे, कल वह भारत के सफल निर्माताओं की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। सभी अपने गुरुओं का मार्गदर्शन लेकर खूब उन्नति करें। चाचा नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में हम सभी मनाते हैं। हम सभी अच्छा मुकाम सिर्फ और सिर्फ अच्छी पढ़ाई करके ही पा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि एम्बैड परियोजना के जिला समन्वयक अशोककुमार शाक्य ने बच्चों को आगे बढ़ाने के टिप्स दिए। संगोष्ठी में श्यामलाल प्रजापति, रिंकी कुशवाहा, खुशी धाकड़, विशाखा कुशवाहा, कीर्ति जाटव, पूजा कुशवाहा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार रूबी राजा बुंदेला ने व्यक्त किया।
editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

युवा महापंचायत का प्रसारण देखा नवांकुर व प्रस्फुटन समितियों ने

editor

कलेक्टर ने शनि मन्दिर एवं त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया 21 जनवरी को शनिचरी अमावस्या पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

editor

10 साल की नाबालिग की बलात्कार कर हत्या करने वाले कल्लू राठौर को फांसी की सजा

Master_Admin

Leave a Comment