Republic Breaking

भिण्ड

भिण्ड : अपहरण हुए मासूम बच्चे का मिला खेत मे शव

 

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

भिण्ड।देहात थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेलते समय गायब हुए बच्चे का शव आज सुबह खाली प्लॉट में बोरी के अंदर मिला है ।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है ।जानकारी के अनुसार भिंड के अटेर क्षेत्र के सपाड़ निवासी वीरेंद्र शर्मा आर्मी में पदस्थ हैं उनका परिवार चंदनपुरा में रहता है। इन दिनों वीरेन्द्र अपने घर आए हुए हैं। मंगलवार की सुबह वीरेंद्र का 11 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक गायब हो गया ।परिवार वालों ने आसपास तलाश की जब कुछ पता नहीं चला तो देहात पुलिस को सूचना दी। देहात पुलिस ने गुमइंसानी दर्ज कर उसकी तलाश कराई। बुधवार की सुबह चंदनपुरा इलाके में एक मकान का निर्माण चल रहा था ।वहां खाली प्लॉट के अंदर मजदूरों ने एक बोरी को देखा ।जिसके अंदर बालक का हाथ बाहर दिख रहा था। यह देखकर मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी के अंदर से शव को बरामद किया ।जिसकी शिनाख्त लापता आर्यन शर्मा के रूप में हुई ।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि बच्चे की हत्या कर उसका शव बोरी में भरकर यहां फेंक दिया गया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चल समारोह में किया फूल वर्षा कर स्वागत

Master_Admin

भिंड पुलिस की अविलंब कार्यवाही सराफा व्यापारी से लूट करने वाले तीनों बदमाशों को  किया 06 घंटों में गिरफ्तार

Bhind@

समाजसेवी जीत सिंह द्वारा गरीब बच्चों को वितरित किए गए फल एवं किताबें।

editor

Leave a Comment