Republic Breaking

भिण्ड

जीएसटी ये कदम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है : पाठक

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिंड
भिंड : केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि यह कदम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से न केवल व्यापारियों और उपभोक्ताओं, बल्कि पूरे देश के लोगों को लाभ मिलेगा। आजादी के बाद यह देश के सबसे बड़े कर सुधारों में से एक है, जिसकी चौतरफा प्रशंसा की जा रही है।स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जिन व्यापक आर्थिक सुधारों का संकल्प व्यक्त किया था, जीएसटी काउंसिल का ताजा निर्णय उन संकल्पों की पूर्ति कि दिशा में उठाया गया क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जीएसटी दरों में कटौती और सुधार के प्रस्ताव से आम लोग, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएँ और युवा लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में देश के 9 करोड़ व्यापारी दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं। इसके अलावा हमने व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही बेंचे और आम लोगों से भी अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही खरीदें। इससे निश्चित तौर पर स्थानीय वस्तुओं की खरीद में तेजी आएगी।
युवा नेता पाठक ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को कर सुधार के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं। अगर उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी होती तो वो निश्चित तौर पर इस तरह का बयान नहीं देते।

Bhind@

Related posts

कलेक्टर ने शा. प्रा./मा. विद्या. यादवन का पुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया

Master_Admin

भिण्ड में थाना सिटी कोतवाली भिंड द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुऐ 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया 

editor

प्रदेश के समस्त निकायों में विशेष छूट शिविर का आयोजन

Master_Admin

Leave a Comment