Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 21 सितम्बर को दतिया जिले के प्रवास पर रहेंगे

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 21 सितम्बर को दतिया जिले के प्रवास पर रहकर माँ पीताम्बरा की पूजा अर्चना करेंगे

हंसापुर में जनमन आवास का अवलोकन, गृह प्रवेश एवं हितग्राहियों से करेंगे वार्तालाप 

दतिया@Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>  मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज 21 सितम्बर 2025 को दतिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 01 बजे भोपाल स्थित स्टेट हेंगर से प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 01 बजकर 15 मिनिट पर विमान द्वारा दतिया हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 02 बजे दतिया पहुँचने के उपरांत मान्नीय राज्यपाल मॉ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 02 बजकर 30 मिनिट से दोपहर 02 बजकर 50 मिनिट तक वे मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।

माननीय राज्यपाल दोपहर 02 बजकर 50 मिनिट पर दतिया से रवाना होकर दोपहर 03 बजकर 20 मिनिट पर ग्राम हंसापुर, तहसील भाण्डेर पहुंचेगे। तत्पश्चात् माननीय जनमन आवास का अवलोकन, गृह प्रवेश एवं हितग्राहियों से वार्तालाप करेंगे।

दोपहर 3 बजकर 30 मिनिट से सायं 4 बजे तक मान्नीय मंडी प्रांगण हंसापुर पहुंचर सहरिया परिवारों से वार्तालाप करेंगे। तत्पश्चात् टीवी के मरीजों को फूड वास्केट, बच्चों को स्टडी किट, आहार अनुदान प्राप्त हितग्राहियों प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र एवं जनमन आवास प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे।

कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल दोपहर 04 बजे हवाई अड्डा दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 04 बजकर 35 मिनिट पर ग्वालियर के लिए विमान द्वारा रवाना होंगे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

अंबाह में आईपीएल की तर्ज पर होगा एमपीसीएल, आठ टीमें लेंगी हिस्सा, 27 मार्च से एमपीसीएल का होगा आगाज

editor

MP Election 2023: कांग्रेस शासित राज्यों की योजनाओं को MP में अपने वचन पत्र में शामिल करेगी पार्टी

editor

भिण्ड के सेमरपुरा में 244 नेत्र रोगियों मैं 81 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

editor

Leave a Comment