Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

भिण्ड में थाना सिटी कोतवाली भिंड द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुऐ 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया 

लक्ष्मण सिंह तोमर – 9926261372

भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के नेतृत्व में भिंड शहर में अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को गोरी सरोवर रोड से पकड़ा गया

पकड़े गए महिंद्रा ट्रैक्टर Mp06AB0397 के चालक राजेंद्र सिंह पुत्र माधो सिंह राजावत उम्र 35 साल निवासी भरौली भिंड तथा

जितेन्द्र कुमार पत्रकार 

स्वराज्य ट्रैक्टर बिना नंबर के इंजन नंबर cj1354lm013385 के चालक कृष्ण मुरारी जाटव पुत्र जयलाल जाटव उम्र 35 साल निवासी अंबेडकर नगर भरौली तिराहा भिंड से मौके पर रॉयल्टी व अन्य दस्तावेज मांगते कोई दस्तावेज मौके पर नही होना बताया जिस पर दोनो रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षित रखा जाकर मायनिग विभाग को सूचित किया जाकर अवैध रेत परिवहन व ओवर लोडिंग की कार्यवाही की गई

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी रविंद्र शर्मा , उप निरीक्षक देवीदीन अनुरागी, प्रधान आर कमल, प्रधान आर राकेश भदौरिया आर राहुल राजावत की मुख्य भूमिका रही ।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

भिण्ड : 26/11 हमले की बरसी पर शहीदों और पीड़ितों को नमन

editor

प्रदेशभर में भृष्टाचार व माफियाओं का बोलबाला है,सामूहिक नकल का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है : मानसिंह कुशवाहा

Master_Admin

बाल हितैषी वातावरण निर्मित करना हम सबकी जिम्मेदारी- रामजीशरण राय

editor

Leave a Comment