Republic Breaking

भिण्ड

प्रदेशभर में भृष्टाचार व माफियाओं का बोलबाला है,सामूहिक नकल का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है : मानसिंह कुशवाहा

 

अरुण शुक्ला रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर

भिंड कलेक्टर को जल्द ही सौपेंगे ज्ञापन
भिण्ड । जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने भिंड जिले के आलमपुर के कॉलेज में बीएससी के पेपर में सामूहिक नकल का मामला जो अभी सामने आया है,उसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, कुशवाहा ने कहा कि जब ऐसी घटनाएं जिले स्तर और प्रदेश स्तर में हम देखते हैं बड़ा कष्ट होता है,उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले तो इस टाइम अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा खेल हो गया है,यहां कोई ना देखने वाला है और ना ही कोई सुनने वाला है,और यह सब आलम मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भृष्टाचार को जो बढ़ावा मिला है,उसके कारण हो रहा है, कुशवाहा ने कहा कि बड़ा दुख होता है,जब देखते हैं कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है,तो सबसे पहले मध्यप्रदेश को व्यापमं घोटाला का नाम मिला उसके बाद अभी हाल में ही नर्सिंग घोटाला, पटवारी घोटाला सहित तमाम घोटाले के साथ मध्यप्रदेश को बदनाम करने का काम भाजपा ने किया है, कुशवाह ने कहा कि जिस प्रकार से मौसम में बरसात की बौछारें हर गली, मोहल्ले,कस्बे तक पहुचती हैं,उसी प्रकार से भाजपा सरकार में भृष्टाचार की बौछारें जो बड़े – बड़े कालेजों में व्यापमं जैसी घोटालों से निकलकर
गली,मोहल्ले और कस्बों के छोटे – छोटे स्कूल में जो परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं उन तक पहुंच गई हैं,उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बिषय है, बच्चों के भविष्य के साथ जो लोग इस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं,उन पर कठोर कार्यवाही की जाए। श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से मांग करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी के अंदर थोड़ी सी भी संवेदनशीलता है,तो मध्यप्रदेश के बच्चों के प्रति जरा सी भी नैतिक जिम्मेदारी समक्षते है,तो ऐसे दोषियों के खिलाफ एफआईआर और कठोर से कठोर कार्यवाही करें,तभी भृष्टाचार का ये सिलसिला मध्यप्रदेश में रुकने वाला है,अन्यथा भृष्टाचार का आलम इसी प्रकार से बढ़ता जाएगा । श्री कुशवाहा ने कहा कि भिण्ड जिले में जो घटना घटी है,उसको लेकर जिला स्तर के जो भी अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के जो भी अधिकारी संलिप्त होंगे उनके खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही करने के लिए जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे । मत

 

Master_Admin

Related posts

कार्यकर्ताओं के समर्पण से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा : अतुल रमेश पाठक

Master_Admin

जीएसटी ये कदम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है : पाठक

Bhind@

महिलाओं को सशक्त बनाने सरकार ने चलाईं कई महत्वाकांक्षी योजनायें – मंत्री श्री शुक्ला

Master_Admin

Leave a Comment