Republic Breaking

भिण्ड

थाना देहात भिण्ड पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

एक कटटा व एक राउण्ड बरामद

पुलिस अधीक्षक भिंड डा0 असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक  अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में मुखबिर सूचना पर से बिजली घर के पहले बाईं तरफ वाली गली आईटीआई रोड भिण्ड पर एक आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कटटा व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को उपलब्ध हुये अवैध शस्त्र के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।

सराहनीय कार्य  निरी मुकेश शाक्य, उनि विजय शिवहरे, उनि नागेश शर्मा, उनि रविन्द्र मांझी प्रआर गुरूदास सोही, विजय जयंत, राजेश मदुरिया, आर ओमप्रकाश यादव, प्रदीप भदौरिया, अनिल जाट, भूपेन्द्र राजावत, अतुल पाण्डेय, महेन्द्र यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Master_Admin

Related posts

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की विचारों प्रेरणा हम सब का मार्गदर्शन करेगी : अतुल रमेश पाठक

editor

परीक्षाओं में भृष्टाचार और अनिमितताएं कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है : मानसिंह कुशवाहा

Master_Admin

थाना लहार पुलिस व्दारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाईकिल की बरामद

Master_Admin

Leave a Comment