Republic Breaking

भिण्ड

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की विचारों प्रेरणा हम सब का मार्गदर्शन करेगी : अतुल रमेश पाठक

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

भिंड – आज देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि प्रथम सीडीसी जनरल विपिन रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना ने तमाम लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। आज भले ही जनरल विपिन रावत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार और प्रेरणा हम सबका मार्गदर्शन करेंगी और जनरल रावत मूलत: राष्ट्रवादी थे और उनके हर क्षण में समर्पण प्रमुख था, जिस दिन यह घटना घटी ऐसा लगा हमारा बहुत कुछ चला गया। सीडीएस जनरल रावत जिंदादिल इंसान थे और हौसलों से उड़ान देना उनकी प्राथमिकता थी एवं

जनरल विपिन रावत हमारे देश के हर लोगो की स्मृतियों में रहेंगे, इसका कारण उनका व्यक्तित्व और कृतित्व है। उन्होंने आजीवन सेना और देश के लिए कार्य किया है। इसी के तहत उन्होंने अपना सर्वस्व अर्पण भी कर दिया है। ऐसे अविरल सेनानी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

जिला शहर और नगर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

editor

कलेक्टर भिण्ड ने अवैध रेत खनन पर की छापामार कर्रवाई

Master_Admin

शिव बारात अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव है : पाठक

editor

Leave a Comment