Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

अंबाह नगर पालिका परिषद के द्वारा, नगर वासियों एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु स्वच्छता चौपाल का हुआ आयोजन।

अंबाह। नगर पालिका अंबाह के द्वारा आज स्चछता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया ,की अध्यक्षता मुख्य नगरपालिका अधिकारी साबिर कौशर जी द्वारा की गई कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉक्टर देवेंद्र दांगी जी द्वारा स्वच्छ कर्मियों एवं नगर वासियों को अपने नगर को स्वच्छता मैं विशेष स्थान के लिए मिलकर प्रयासरत होना होगा इसी क्रम में डॉक्टर जी द्वारा सफाई कर्मियों से अपनी ड्रेस कोड पहनकर अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने अपने कार्य के प्रति सम्मान करने का आग्रह किया गया इसी क्रम में मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नगर वासियों से सफाई कर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने एवं नगर परिषद से नगर वासियों का पूर्ण सहयोग करने की गुजारिश की गई फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश गुप्ता जी द्वारा कहां गया नगर सफाई किसी एक का उत्तरदायित्व नहीं है यहां प्रत्येक व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी है जिसे समझना होगा और जिम्मेदारी को उठाना भी होगा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि विक्रम तोमर कदमा कुशवाह कपासिया जी नगर पार्षद बहादुर जी केके दीक्षित कार्यक्रम में भाग लिया गया एवं कार्यक्रम में सफाई मित्रों मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन का सम्मान किया गया।

Master_Admin

Related posts

कर्मवद्ध आत्मा संसार में भटकती रहती है-आर्यिका स्वस्तिभूषण ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

editor

भारतीय सेना में लिपिक पद पर चयनित हुआ अंकित तोमर

editor

श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाला 

editor

Leave a Comment