Republic Breaking

अम्बाह पोरसा मुरैना

मुरैना की कु. शिवांगी एम्स में डॉक्टर बनकर देगी सेवायें

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

मुरैना – अभावों में जिंदगी बसर कर उच्च शिक्षा की दहलीज पर पहुँच रहे होनहार विद्यार्थियों के सपनों को प्रदेश सरकार साकार कर रही है। सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखनी वाली ऐसी ही प्रतिभावान छात्रा कु. शिवांगी शर्मा सरकार की कुशल नीति से डॉक्टर बनकर एम्स में सेवायें देंगी। कु. शिवांगी शर्मा का डॉक्टर बनने का सपना साकार हुआ है।
दिल्ली में मेडीकल कॉलेज से कु. शिवांगी शर्मा एमबीबीएस कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में पदस्थ होकर सेवायें देंगी। कु. शिवांगी शर्मा मुरैना जिले के पोरसा विकासखण्ड के धनेटा रोड़ निवासी के.के. शर्मा की पुत्री है। कु. शिवांगी शर्मा बताती हैं कि सरकार की कुशल नीति एवं परिवार का कुशल मार्गदर्शन मिला, जिससे मैंने आज अपना सपना साकार किया है। कु. शिवांगी शर्मा का एम्स दिल्ली में द्वारा आयोजित डीएम परीक्षा में चयन हुआ है। यह उपलब्धी हासिल करने वाली मध्यप्रदेश की दूसरी डॉक्टर्स है, जो डिपाटमेन्ट ऑफ क्लीनिकल हेमेटोलॉजी में डॉक्रेट ऑफ मेडिसिन की डिग्री पूरी करेगी। कु. शिवांगी कहती है कि मैं जहां चिकित्सा उपलब्ध नहीं है, वहां लोगों की सेवायें करूंगी, तभी मुझे खुशी मिलेगी। वे कहती हैं कि बचपन से ही हमने डॉक्टर बनने का लक्ष्य लेकर खूब मेहनत की।
मोबाइल नंबर 9560566255

Master_Admin

Related posts

कार्य में लापरवाही बरतने पर मुरैना में 13 सहायक प्रबंधक, 2 प्रबंधक एवं 4 उप महाप्रबंधक का वेतन रोकने की कार्यवाही

editor

मुरैना/नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम इंटर स्कूल मुंगावली पर आयोजित किया गया।

editor

ग्राम पंचायत बनवारा के पंचायत सचिव हुकम सिंह रावत निलंबित

editor

Leave a Comment