Republic Breaking

मुरैना

मुरैना/नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम इंटर स्कूल मुंगावली पर आयोजित किया गया।

मुरैना/ नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम इंटर स्कूल मुंगावली पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री राजकुमार शर्मा प्राचार्य जी ने बताया कि स्वयंसेवक दिवस पर हम सभी को यह प्रतिज्ञा करनी चाहिऐ कि जब भी कोई शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक परेशानी में होगा तो हमसे जो भी बन पड़ेगा हम उनका सहयोग करने के लिऐ तत्पर तैयार रहेंगे, अगर हम दूर होंगे तो हम अपने सहयोगियों से फोन पर सहयोग करवाने के लिए प्रैरित करेेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर जी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ सेवाभाव हमारे अन्दर होना चाहिए तभी हम अपनी एक अलग पहचान बना पायेंगे। सेवा में स्वच्छता, वृक्षारोपण, शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना, प्यासे को पानी पिलाना, वृद्ध की सेवा करना, गौसेवा, पशुसेवा, मानव सेवा, चिड़ियों को पानी व दाना देना, मंदिर सेवा आदि अनेक कार्यक्रम है, जिन्हें करने से आपको आत्म संतुष्टी मिलेगी व ताकत भी मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि श्री सतेन्द्र जादौन लैक्चरार ने बताया कि हमे तन और मन से स्वयंसेवक बनने की जरूरत है, तभी हम समाज में अपनी बहुत अच्छी पहचान बना पायेंगे। हमेशा अपने कार्य को ईमानदारी से करना चाहिए व उस कार्य में दिखावा नहीं होना चाहिए तभी हम सबको उस कार्य का अच्छा फल मिलेगा।

श्रीमती निर्मला शर्मा जी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति परेशानी में है तो उसकी फोटो खींचने के बजाए उस व्यक्ति की समय रहते मदद करोगे तो ही परिणाम अच्छे सामने आयेंगे। इसके बाद मनोज शर्मा ने बताया कि हम सभी के अन्दर सेवाभाव होता है। किस तरह का सेवा भाव है वो प्रकट नहीं हो पाता है। इसलिए उसकी पहचान नहीं बन पाती है। इसलिए जितना आप ईमानदारी से कार्य करोगे उतना ही आपको अच्छा फल मिलेगा। आप दूसरों की सेवा के लिये आगे आयेंगे तो आपके लिऐ भी हजारों लोग खड़े हो जायेंगे। कार्यक्रम समापन पर स्कूल प्रांगण में स्टाफ एवं बच्चों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की सहराहना करते हुऐ बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिऐ जिससे युवाओं में जाग्रति पैदा होती है। कार्यक्रम का संचालन श्री रामविलास शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती नीलम यादव, श्रीमती नीतू सिकरवार, श्री बलबीर प्रजापति, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती पुष्पा भारद्वाज, विनोद पचैरी, दीपेश शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, रोहित बघेल, शिवानी शर्मा, नंदनी शर्मा, निधि शर्मा, मनोरमा शर्मा, राधा, भवना शर्मा, करिश्मा शर्मा, हरिओम गुर्जर, अम्बिका शर्मा, पूनम शर्मा आदि सभी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त नवनीत शर्मा ने किया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला

Master_Admin

कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले पटवारी सहित राजस्व अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही

Master_Admin

अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं गृहमंत्री और भाजपा सरकार: माकपा

editor

Leave a Comment