Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला

भीमसेन सिंह तोमर 

अंबाह म प्र जन अभियान परिषद की सहयोगी समाज सेवी नवाकुर संस्था सक्ष्म फाउंडेशन अंबाह द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम नयापुरा में धरती का बढ़ता तापमान,समस्या और समाधान विषय को लेकर एक कार्यशाला शाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजीव यादव योग प्रशिक्षक हार्ट फुलनेस संस्था हैदरावाद रहे विषय विशेषज्ञ के रूप में शास महाविघालय रजौधा के प्रभारी प्राचार्य डॉ भानु प्रताप सिंह तोमर रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एल एस किरार तथा कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया गया सर्व प्रथम उपस्थित सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सब का स्वागत किया गया विषय विशेषज्ञ डॉ तोमर जी द्वारा अपना वक्तव्य में कहा कि मनुष्य द्वारा इस समस्या को स्वयं उत्तपन्न किया गया जिसका समय रहते हमने समाधान नहीं किया तो हम केवल पश्चतावे के कुछ नही कर पाएंगे इसके लिए हमको अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता हैं जिससे भयावह होती स्तिथि का समाधान निकाला जा सकें और हम अपनी पृथ्वी को बचा सके , अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुऐ यादव जी द्वारा कहा गया कि मनुष्य धरती का सबसे महत्वपूर्ण प्राणी हैं जो अपने भले बुरे को भली भांति समझता हैं जिससे उसका कर्त्तव्य भी सबसे ज्यादा होता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ रखें जिससे मानव जीवन को खुशहाल किया जा सके व्याख्यान माला के बाद सभी लोगों द्वारा व्रक्षारोपण कर सबको पेड़ लगाने का संदेश दिया गया

Master_Admin

Related posts

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश युवा संगठन मंत्री विपिन सिंह तोमर भिडौसा ने थामा आप का दामन

Master_Admin

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन चंबल संभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज

Master_Admin

भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष ग्याराम सिंह तोमर का निधन

Master_Admin

Leave a Comment