Republic Breaking

मुरैना

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन चंबल संभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज

मुख्य अतिथि ऐदलसिंह कंसाना व अध्यक्षता करेंगे डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा

मुरैना। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन संभाग के द्वारा स्वर्गीय श्री माता दिन रावत भोले की जा रहा वाले की स्मृति में आवेदन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज आयोजित किया जाएगा इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री एडल सिंह कंसाना व अध्यक्षता करेंगे वर्तमान डीजीपी पुलिस मुख्यालय पुरुषोत्तम शर्मा जी। वही टाउन हॉल राम जानकी के पास जीवाजी गंज में मुरैना में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कवि सम्मेलन राधेश्याम मिश्रा जी ,लटूरी सिंह लठ्ठ, हितेश्वर बाबू घायल, वासुदेव मिश्र, शरद सिंह लंकेश, मोहित सिंह, जितेंद्र जिद्दी, श्रीमती निभा चौधरी, सुनील त्रिपाठी निराला, शरद शर्मा हीरेंद्र नरवर, प्रहलाद भक्त, प्रमोद प्रियसी संजय शर्मा रवि तोमर अन्य क्षेत्रीय व अंतराष्ट्रीय कविगण अपनी कला विखे हेंगे और ओजस्वी वाणी से लोगों को आज हास्य व्यंग के साथ वर्तमान पहलुओं की स्थिति एवं परिस्थितियों को शब्दों में पिरोएंगें

Master_Admin

Related posts

चम्बल की धरती ऋषि मुनियों की धरती है-नरेन्द्रसिंह तोमर

editor

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पीजी कॉलेज अम्बाह के विद्यार्थी करेंगे भागीदारी

editor

पुरस्कारों से विद्यार्थियों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है: दिव्या सिकरवार

Master_Admin

Leave a Comment