Republic Breaking

मुरैना

चम्बल की धरती ऋषि मुनियों की धरती है-नरेन्द्रसिंह तोमर

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

ज्ञानतीर्थ पंचकल्याणक में मंत्री जी ने लिया आशीर्वाद 

मुरेना। चम्बल की धरती ऋषि मुनियों की धरती है । यह हमारा सौभाग्य है कि इसी पावन भूमि पर आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज अवतरित हुए । पूज्य श्री ने ज्ञानतीर्थ के रूप में एक अनमोल कृति देकर हम सभी को उपकृत किया है । जब ज्ञानसागर जी महाराज ने इस कृति की कल्पना की थी, तब सभी सोचते थे कि ये कैसे साकार रूप लेगी । भले ही आज आचार्य श्री हमारे बीच नहीं हैं, किंतु उनके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से निर्मित ज्ञानतीर्थ सदैव उन्हें हमारे ह्रदय में जीवंत रखेगा । उक्त विचार भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय नरेन्द्रसिंह तोमर ने ज्ञानतीर्थ पर चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धर्म सभा को संवोधित करते हुए व्यक्त किये ।

ज्ञानतीर्थ मुरेना में चल रहे श्री आदिनाथ जिनविम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आज तप कल्याणक दिवस पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री माननीय नरेन्द्रसिंह तोमर (सासंद मुरेना) पहुचे । आपने सर्वप्रथम भगवान आदिनाथ के श्री चरणों में श्रीफल भेंट कर प्रभु बन्दना की । माननीय मंत्री महोदय ने ज्ञानतीर्थ पर विराजमान आचार्य श्री विनीत सागर जी महाराज, सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज, गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण, गणिनी आर्यिका सृष्टीभूषण, गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण, गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी के श्री चरणों में श्रीफ़ल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । आदिकुमार के माता-पिता स्वरूप बनें योगेश संगीता जैन (खतौली वाले) दिल्ली से भेंट की ।

नगर पालिका अम्बाह के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि माननीय नरेन्द्रसिंह जी तोमर एक ऐसे मंत्री हैं जो सदैव क्षेत्र के विकास के लिए ततपर रहते हैं । श्री जैन ने ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर की रूपरेखा एवं श्री पंचकल्याणक महोत्सव की क्रियाओं से अवगत कराया ।

माननीय मंत्री जी के ज्ञानतीर्थ आगमन पर क्षेत्र कमेटी, श्री पंचकल्याणक महोत्सव समिति एवं जैन समाज की ओर से माननीय मंत्री जी का शाल, श्रीफ़ल, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । जिनेश जैन अम्बाह ने मंत्री श्री तोमर को ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर जा अवलोकन कराते हुए भावी योजनाओं की जानकारी दी । मंत्री जी के साथ रघुराज सिंह कंषाना, शिवमंगल सिंह तोमर, योगेशपाल गुप्ता, मनोज जैन सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे । अंत में आपने जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की ।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

खुले आसमान तले अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीणजन

Master_Admin

मुरैना : शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

editor

अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं गृहमंत्री और भाजपा सरकार: माकपा

editor

Leave a Comment