Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

खुले आसमान तले अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीणजन

 तपती धूप और बरसात में ग्रामीणों को अपने परिजन अंतिम संस्कार करने में आती परेशानियां। ‌

दिमनी विधानसभा का केंद्र और निर्णायक बिंदु केंद्र कहा जाता है थरा को

भीमसेन सिंह तोमर

अंबाह /थरा । नगर समीपवर्ती क्षेत्र,दिमनी विधानसभा का ग्राम पंचायत थरा में शांति धाम के परिसर की दीन छीरण अवस्था में लगभग दस सालों से पड़ा है। जिससे चलते ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में गर्मी, वर्षा ऋतु में टैंट या तिरपाल लगा अर अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं।

कर गांव के अखिलेश सिंह तोमर की माता जी की मृत्यु के पश्चात हिंदू रिति-रिवाजों के तहत अंतिम संस्कार में अग्नि क्रिया के माध्यम से अंतिम संस्कार किया गया। नौ तपा जैसी भीषण गर्मी तेज धूप में अंतिम संस्कार किया गया। अखिलेश सिंह तोमर का कहना है कि मेरी मां की अंतिम संस्कार भीषण गर्मी और तेज लू में किया गया यहां शेड,पानी के लिए स्त्रोत तक की व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां वर्षा ऋतु में ग्रामीणों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। जब वोट मांगने की बारी आती है तो रविन्द्र सिंह तोमर वर्तमान विधायक हों चांहे वर्तमान में मुरैना श्योपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसी को भी इस समस्या का समाधान करने में कोई सहयोग व सहायता नहीं की जा रही है। ‌जब इस विषय के संबंध में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले से बात की तो उन्होंने कहा कि हम जीआरएस व सचिव को नोटिस जारी कर तीन दिन में कार्य शुरू करने की बोलूंगा, और नहीं करने पर कार्यवाही की जायेगी।

Master_Admin

Related posts

कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरैना में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात का प्रसारण

Master_Admin

द हिन्दू पब्लिक स्कूल, बड़ोखर मुरैना द्वारा बालदिवस के अवसर पर आयोजित ड्राइंग कम्पटीशन के सर्टिफिकेट का वितरण

editor

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पीजी कॉलेज अम्बाह के विद्यार्थी करेंगे भागीदारी

editor

Leave a Comment