Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश युवा संगठन मंत्री विपिन सिंह तोमर भिडौसा ने थामा आप का दामन

वरिष्ठ समाजसेवी व उद्यमी हैं विपिन तोमर, दिमनी क्षेत्र में रहते हैं सक्रिय।

जल्द ही संगठन में प्रदेश स्तर पर मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अंबाह। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने के चलते राजनीति में भी उथल-पुथल मची हुई है । नेताओं में अपने वर्चस्व को लेकर , नेता भी, वहीं राजनीति की चर्चा में नया आयाम रचने वाली एवं नवनिर्मित पार्टी , राष्ट्रीय दलों की मान्यता में हाल ही में स्थान प्राप्त करने वाली आम आदमी पार्टी जोकि दिल्ली के साथ-साथ, पंजाब में अपनी सरकार चला रही है और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं जनता को उपलब्ध करा रही है उसी से प्रभावित होकर आज दिमनी विधानसभा क्षेत्र के भिडौसा गांव के निवासी विपिन तोमर ने ग्वालियर में पंजाब के विधायक व मध्य प्रदेश सह प्रभारी शैरी कल्शी साहब के सानिध्य में आम आदमी पार्टी का दामन थामा ।शैरी कलसी साहब ने टोपी व गमछा पहना कर उनको पार्टी की सदस्यता दी इस मौके पर उनके कई समर्थक व शुभचिंतकों ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा कार्यक्रम ग्वालियर इंद्रप्रस्थ गार्डन गोले के मंदिर पर रखा गया था इसमें मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी शैरी कल्शी , प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग मनीषा सिंह तोमर,प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम लोधी , प्रदेश संयुक्त सचिव विष्णु दत्त शर्मा,लोकसभा प्रभारी मुरैना श्योपुर शिवदत्त शर्मा , जिला अध्यक्ष विजय राज परमार, सहित चंबल ग्वालियर के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Master_Admin

Related posts

 सर्प दंश से ग्रसित व्यक्ति का उपचार के दौरान हुआ देहांत। ‌

Master_Admin

कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों के लिए नई तकनीकी का प्रसार करें : निदेशक अटारी

Master_Admin

वृद्ध व वरिष्ठ जन हमारी विरासत, धरोहर- डॉ गजेंद्र सिंह तोमर‌।

Master_Admin

Leave a Comment