Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

भारतीय सेना में लिपिक पद पर चयनित हुआ अंकित तोमर

भीमसैन सिंह तोमर 

ग्रामीणांचलों में देश सेवा व सेना में सेवाएं देने के लिए गांव के युवाओं की हमेशा तत्पर व सेना में भर्ती होने की इच्छा रहती है प्राथमिकता। अंकित तोमर।

अंबाह/थरा ग्राम पंचायत थरा से अंकित तोमर का भारतीय सेना में लिपिक पद पर चयन हुआ है। अंकित तोमर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश सेवा व भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अंचल का नौजवान हमेशा तत्पर रहता है व उसकी यह मनोकामना रहती है कि अगर भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों में वह भर्ती होकर वह भारत माता व देश की सेवा में जाए इसके लिए उसे चाहे प्रतिदिन सुबह चार बजे जाग कर इसके लिए शारीरिक मेहनत करनी पड़े और करता भी है। अंकित तोमर ने बताया कि वह किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान में नहीं बल्कि घर पर रह कर दिन व रात में लगभग 15घंटे के अध्ययन किया व ईश्वर की कृपा व माता पिता व मित्रों की होंसला अफजाई से ही सफल हुआ हूं। हम आपको बता दें कि 20अक्टूबर 2022मे ग्वालियर भर्ती कार्यालय द्वारा रैली के रूप में सागर में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी जहां शारीरिक नाप-जोख के बाद चिकित्सीय परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की 15-1-23को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 25जनवरी व 30जनवरी को आया था। जिसमें ग्राम पंचायत थरा के बलके पुरा से ललू तोमर पुत्र अनुरुद्ध सिंह का भी सामान्य ड्यूटी पर चयन हुआ है। जिन्होंने तोमर डिफेंस अंबाह में रहकर शारीरिक व लिखित परीक्षा की तैयारी की थी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

अंबाह नगर पालिका परिषद के द्वारा, नगर वासियों एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु स्वच्छता चौपाल का हुआ आयोजन।

Master_Admin

आम आदमी के पार्टी के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज।

Master_Admin

अपने पिता के सपने को पूरा करने रेयांश ने 18 वर्ष की उम्र में ही पहली बार में एनडीए की परीक्षा में हासिल की सफलता

Master_Admin

Leave a Comment