Republic Breaking

ग्वालियर

ग्वालियर के नवयुग हॉस्पिटल के आईसीयू यूनिट में मरीज का जन्मदिन मनाया

ब्यूरो प्रमुख ग्वालियर 

ग्वालियर – शहर के गोविंदपुरी चौराहा पर स्थित नवयुग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक 16 साल का बच्चा भर्ती है जिसका नाम आर्यन है वह मूलतः ग्वालियर से बाहर का निवासी है जो की असल में किसी बीमारी का इलाज करवाने शहर के नवयुग हॉस्पिटल आया जिसका आज जन्मदिन है यह बात नवयुग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के आईसीयू स्टाफ को मरीज के परिजनों के द्वारा पता चल गई तो आईसीयू स्टाफ ने हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को यह बात बताई तब मैनेजमेंट ने तुरंत ही मास्टर आर्यन का जन्मदिन मनाने का फैसला लिया और तुरंत केक मंगवा कर आईसीयू यूनिट में जन्मदिन मनाया जिससे बच्चे और उनके माता पिता को अत्यंत खुशी हुई मैनेजमेंट ने बताया की हम हमारे मरीजों के साथ उनकी हर छोटी बड़ी खुशी का भी विशेष रूप से ध्यान देते हैं क्युकी यहां आके किसी

को भी यह नहीं लगना चाहिए की हमारे साथ कोई नही है इसलिए हम सब मरीज के परिवार होने कर्तव्य निभाते हैं आज जन्मदिन मनाने में नवयुग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मैनेजमेंट में विकास पाठक, नफीस खान, रणविजय सिंह,लक्ष्मण सिंह,सौरव पचौरी, के साथ आईसीयू स्टाफ और डॉक्टर राघवेंद्र सिंह डॉक्टर विक्रम सिंह एवं मरीज के माता पिता के साथ साथ हॉस्पिटल के अन्य लोग सामिल हुए

Master_Admin

Related posts

ग्वालियर व्यापार मेले में आग से मचा हड़कंप

editor

संगीत साधकों के सम्मान में 25 दिसंबर को तबला दिवस मनाया जायेगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Master_Admin

ग्वालियर पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस ने पहली बार हेरोइन बरामद की

editor

Leave a Comment