Republic Breaking

ग्वालियर

पत्रकारिता सम्मान समारोह 2023 एवं सामाजिक सेवा संकल्प सम्मान समारोह का आयोजन

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

ग्वालियर महानगर की चिर परिचित समाजसेवी संस्था कावेरी वेलफेयर फाउण्डेशन ने दिनांक 29-05-23 को पत्रकारिता सम्मान समारोह 2023 एवं सामाजिक सेवा संकल्प सम्मान समारोह का आयोजन होटल शगुन में किया गया। इस आयोजन में नगर के 50 से अधिक सम्मानिय पत्रकार गण एवं 40 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन को गरिमा प्रदान करने हेतु संत श्री कॄपालसिंह महाराज जी, विधायक श्री सतीश सिकरवार जी, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल जी, श्री विवेक शर्मा जी बीजेपी प्रकोष्ट आदि मंचासीन थे ।

कार्यक्रम के आयोजन में नवयुग हास्पिटल, पल्स इवेंट एंड मीडिया इंस्टिट्यूट, विप्र फाउंडेशन, कृष्णा इंटरप्राइजेज एवं शादी पिक्स ने प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर नृत्य कलाकेंद्र एंड फिटनेस स्टुडियो की बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई । साथ ही नवयुग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा बताया गया है कि यदि कावेरी वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना इलाज करवाने आता है तो हम उनको विशेष रूप से जांच और दवाइयों के साथ बिल पर भी उचित डिस्काउंट करेगे और साथ ही यह सेम प्रक्रिया हम पत्रकार साथियों के लिए भी लागू करने का वचन देते हैं यह नवयुग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से संचालन करने आए लक्ष्मण सिंह तोमर की तरफ से किया गया था कार्यक्रम के संचालन की भूमिका शिवानी भार्गव ने निभाई। इस दौरान संस्था अध्यक्ष श्रीमती हेमलता राव, कोषाध्यक्ष कंचन राव, कार्यक्रम संयोजक ऋषि जैन, श्री विजय राव, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती रूपल शर्मा, जया जैन,श्री हैरी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित अतिथियों, संस्था सदस्यों के सहभोज के साथ हुआ।

Master_Admin

Related posts

दूसरी बार श्रमजीवी पत्रकार संघ के ग्वालियर जिला अध्यक्ष बने शाहनवाज खान पत्रकार साथियों ने दी बधाई 

editor

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मजदूर दिवस पर पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

editor

10 साल की नाबालिग की बलात्कार कर हत्या करने वाले कल्लू राठौर को फांसी की सजा

Master_Admin

Leave a Comment