Republic Breaking

भिण्ड

हवाई फायर करते हए दहशत फैला कर गांव के बीच से ग्रामीण का अपहरण करने वाले आरोपीगण के विरूद्ध रौन थाना पुलिस की कार्यवाही

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिंड

अपहृत सुजान बघेल को 24 घंटे मे दस्तयाब कर 06 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

डां. असित यादव पुलिस अधीक्षक भिण्ड,  संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मार्गदर्शन मे, प्रवीण त्रिपाठी एसडीओपी महोदय लहार के निर्देशन मे थाना रौन पुलिस द्वारा हवाई फायर कर ग्राम मेहदा मे दहशत का माहौल बना कर बीच गांव से ग्रामीण का अपहरण करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने एंव अपहृत को घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपीगण के कब्जे से मुक्त कराने रौन थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

घटना इस प्रकार है कि दिनांक 17.04.25 को ग्राम मेहदा मे रात्रि 09.00 बजे एक लाल रंग की आई 20 कार से अज्ञात 07 आरोपीगण द्वारा सरेराह आकर कट्टो से फायर करते हुए गांव मेहदा मे दहशत का माहौल बनाया एंव ग्रामीण सुजान बघेल को उसके घर के द्वार से उठा कर अपहरण कर लिया जिस पर थाना रौन मे अपराध क्रमांक 76/25 धारा 140(3), 125,115 (2) बीएनएस 11/13 MPDPK ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। उक्त घटना से गांव व आसपास के माहौल मे दहशत का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा थाना प्रभारी रौन निरीक्षक आशुतोष शर्मा के नैत्रत्व में टीम गठित कर आरोपीगणो की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एंव अपहृत को छुडाने को निर्देशित किया। गठित टीम के द्वारा दिनांक 18.04.25 को मुखबिर सूचना पर से बीहड का ईलाका कौध की मडैयन से अपहृत सुजान सिंह बघेल को आरोपीगण के कब्जे से मुक्त कराया एंव 06 आरोपीगणो को गिरफ्तार किया

बरामद मसरूखा

तीन 315 बोर के देशी,12 जिन्दा राउण्ड,एक आई 20 कार क्रमांक DL8C AM 6625

सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी रौन निरी. आशुतोष शर्मा, उनि अभिषेक राय, उनि नागेश शर्मा थाना देहात, उनि रेखा मिश्रा कन्ट्रोलरूम भिण्ड, सउनि बलवीर सिंह, सउनि कम्पोटर पचौरी, प्र.आर.  अरविंद तोमर, प्र.आर.  शैलेन्द्र सिंह, प्र आर  कौशल सिंह, प्र.आर.  इन्द्रवीर परिहार, प्र.आर.  प्रवीन तिवारी, प्र आर  नकुल यादव थाना रौन, प्र आर  अरूण दीक्षित कन्ट्रोलरूम भिण्ड, आर  विपिन जाट, आर  शिवम सेंगर, आर  कोशल जाट, आर.  प्रेम प्रकाश सिंह, आर  अनिल मिश्रा, आर  दीपक राजावत, आर  अतुल त्रिपाठी, आर  महेन्द्र प्रजापित, आर.  नवीन तोमर, आर  देवेन्द्र राठौर, आर.  देवेन्द्र सिंह, आर  अभिषेक राजावत, म.आर.  वंदना खरे, म.आर.  तनु जाटव थाना रौन, आर  अवधेश चौहान, आर  राहुल तोमर, बीडीएस कृष्णा थाना देहात, आर  सुल्तान, आर  रामवरन थाना कोतवाली भिण्ड एंव सायबर सेल भिण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Bhind@

Related posts

बुढ़वा मंगल को श्रद्धालुओं के लिए दंदरौआ धाम मंदिर में दर्शनों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी- श्री श्री 108 रामदास जी महाराज

Master_Admin

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोहद ने ग्राम सर्वा पटवारी को किया निलंबित

Master_Admin

भिण्ड निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर BLO निरंजन सिंह गुर्जर तत्काल प्रभाव से निलंबित

editor

Leave a Comment