भिण्डभिण्ड निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर BLO निरंजन सिंह गुर्जर तत्काल प्रभाव से निलंबित by editorNovember 30, 20220 Share0 भिण्ड कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने निर्वाचन कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने पर बीएलओ श्री निरंजन सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।