Republic Breaking

भिण्ड

कलेक्टर ने जनसुनवाई में श्री चूरामन को ट्राईसाइकिल एवं श्री गोविन्द सिंह को श्रवण यंत्र कराया उपलब्ध

जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ने ली जनसुनवाई…

भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई ली। जनसुनवाई के दौरान 80 आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में नवागत अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैयाम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मनोज वार्ष्णेय सहित अन्य जिला अधिकारी एवं शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष फरियाद लेकर आए ग्राम भगवासी निवासी श्री चूरामन द्वारा अपनी दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने श्री चूरामन की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर श्री चूरामन ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।

जनसुनवाई में ग्राम मानपुरा वार्ड क्रमांक 12 निवासी आवेदक श्री गोविन्द सिंह द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया कि मुझे दोनों कानों से सुनाई देना बंद हो गया है। मुझे श्रवण यंत्र दिलाया जाए। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आवेदक श्री गोविन्द सिंह के आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या में फरार 05 आरोपियों को 03 दिन में किया गिरफ्तार

Master_Admin

भिण्ड जिले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 5 क्विंटल से अधिक मावा बनाते हुए पाया गया

Master_Admin

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला दण्डाधिकारी ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र

editor

Leave a Comment