Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला दण्डाधिकारी ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र

लक्ष्मण सिंह तोमर 

भिण्ड ।।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) के चुनाव की घोषणा जा चुकी है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, आशंकित हिंसा रोकने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये निम्न कार्यवाहियों को त्वरित रूप से सम्पादित करने की आवश्यकता है।

जिला दण्डाधिकारी डॉ सतीष कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर कहा है कि पंचायत उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्व) के अन्तर्गत मतदान दिनांक से युक्तियुक्त समय पूर्व सीमाओं को सील कर सघन जांच करायी जाये। इस हेतु विशेष रूप से अन्तराज्यीय की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चौक पोस्ट स्थापित करायी जाये। कण्डिका-1 के अलावा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाये रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, धर्मशालाओं तथा होटलों पर आने वाले मुसाफिरों की आमद की जांच की जाये। सघन जांच में अवैध अस्त्र-शस्त्रों के संग्रहण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। पंचायत क्षेत्रों में संवेदनशीलता का आंकलन कर पुलिस बल का वितरण किया जाये।

इस कार्य हेतु विगत नगरीय निकाय, पंचायत विधानसभा, लोकसभा निर्वाचन में हुयी हिंसा तथा ग्राम में पार्टी बन्दी तथा स्थानीय विवादों को ध्यान में रखा जाये। पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल ईकाइयां इस प्रकार से रखी जाकर यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई न कोई मोबाईल 15 मिनट के अंतराल में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुँचे जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र डोमीनेशन में रहे। दस्यु प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस का मूवमेंट अधिकतम रखा जाये तथा दस्यु समूहों के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जाकर सघन जांच करायी जाये। निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए शस्त्र /अस्त्र शत प्रतिशत जमा कराये जायें। शस्त्र /अस्त्र लेकर चलने पर सख्त पाबन्दी रखी जाये। नियत अवधि के पश्चात् शस्त्र जमा न कराने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाये। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर आयोजित सभाओं में वर्गीकरणानुसार सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये।

असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध अधिकतम संख्या में प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जाये। सम्बन्धित थाना प्रभारी तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारी मौके पर ही प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर बॉण्ड ओवर की कार्यवाही करें। अवैध शस्त्रों तथा अवैध शराब की जब्ती की कार्यवाही की जाये। सभी न्यायालयों द्वारा जारी वारण्टों को शीघ्र – अतिशीघ्र तामीलें कराई जाये। सम्पत्ति विरूपण एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाये। जमानत पर छूटे व्यक्तियों, हिस्ट्रीसीटर बदमाशों तथा निगरानीशुदा बदमाशों पर सतत् नजर रखी जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध निर्वाचन अपराध पूर्व में कायम हुये हों उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये व उन पर निगरानी रखी जाये। कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर तरीके से होता रहे। आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। अवैध शराब तथा अवैध शस्त्रों के धर पकड़ की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कृपया उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न हो सकें तथा मतदाता निर्भीकतापूर्वक मतदान कर सकें। आपके द्वारा की गयी कार्यवाही से मुझे अवगत कराया जाये।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

भाजपा की पहली सूची में 195 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

editor

महिला कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

editor

शायना को मिला प्रदेश का पहला विवेकानंद युवा पुरस्कार

editor

Leave a Comment