Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

अवैध सिंचाई पम्प कनेक्शनों की विद्युत चोरी रोकने टीमों का गठन 

मुरैना 25 नवम्बर 2022/विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में रबी सिंचाई सीजन को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिये मुरैना जिले के समस्त क्षेत्र में कनेक्शनों की धड़पकड़ के लिये टीमों का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया जा रहा है। साथ ही नियमित चैकिंग की जायेगी एवं सभी क्षेत्र में विद्युत प्रभारियों, अधिकारियों को लगातार कनेक्शनों की जॉच कर सिंचाई पम्प कनेक्शनों को नियमित करने के निर्देश दिये है।

महाप्रबंधक श्री शर्मा ने बताया कि सिंचाई उपभोक्ता जो विद्युत का उपयोग करना चाहते हैं, उनके लिये कंपनी मुख्यालय द्वारा टेम्परेरी कनेक्शन रबी सीजन में प्रदान करने हेतु निश्चित राशि निर्धारित की गई है। मात्र 24 घण्टे में अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा। ऐसे निर्देश वितरण केन्द्र प्रभारियों को दिये जा चुके हैं। उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत का उपयोग करने से पूर्व अस्थाई पम्प कनेक्शन लें। अपनी मोटर का भार बढ़वायें अन्यथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 व 135 के अन्तर्गत दण्ड की राशि आरोपित होगी एवं धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होकर सजा का भी प्रावधान है। विद्युत का अवैध उपयोग न करें, तत्काल वैधानिक अस्थाई पम्प कनेक्शन लेकर विद्युत का दुरपयोग रोके, जिससे प्रदेश का विकास हो सके

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश युवा संगठन मंत्री विपिन सिंह तोमर भिडौसा ने थामा आप का दामन

Master_Admin

योजनाओं में प्रगति लाना मेरी पहली प्राथमिकता- जिला सीईओ

editor

मुरैना/नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम इंटर स्कूल मुंगावली पर आयोजित किया गया।

editor

Leave a Comment