Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

आयुष मेगा शिविर ग्राम पंचायत गोठ में सम्पन्न

 

मुरैना आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. सौरभ पुरवार के मार्गदर्शन में एचडब्ल्यूसी गोठ में शुक्रवार को आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष अम्बाह सुश्री मधुरिमा तोमर, जनपद सदस्य गोठ सतीश उपाध्याय, सरपंच श्रीमती पिंकी तोमर ने शिविर का शुभारंभ धन्वन्तरि पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया

शिविर में वातरोग, स्त्री रोग, बाल रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के 564 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां एवं आयुरक्षा किट प्रदान की गई। जिसमें आयुर्वेद से 454 एवं होम्योपैथी से 110 रोगी लाभान्वित हुये। ग्रामवासियो को आयुर्वेद की दिनचर्या योग एवं आहार विहार की जानकारी दी। औषधीय पौधों तुलसी, गिलोय, नीम आदि का वितरण कर महत्व बताया। शिविर में एचडब्ल्यूसी में सेवाएं दे रहे योग प्रशिक्षक द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सौरभ द्वारा ग्रामवासियों को आयुर्वेद एवं होमेओपेथी चिकित्सा के लाभ के बारे में बताया। शिविर में डॉ. रचना बुनकर, डॉ. राकेश कुरील शिविर प्रभारी, डॉ केवी नागर, डॉ पारुल गोयल, डॉ दिनेश दोनेरिया, डॉ वीरेंद्र दोनेरिया, डॉ मोना सिकरवार, श्री नीरज शुक्ला, श्रीमती पिंकी माझी, श्रीमति भारती, श्री प्रदीप शुक्ला, श्री भूपेंद्र, श्री इंजीत सिंह एवं श्रीमति गायत्री उपस्थित थे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

अपने पिता के सपने को पूरा करने रेयांश ने 18 वर्ष की उम्र में ही पहली बार में एनडीए की परीक्षा में हासिल की सफलता

Master_Admin

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा भारत के प्रांतीय संयोजक बने पत्रकार राजवीर शर्मा

editor

मातृत्व का सम्मान भगवान श्री कृष्ण ने भी रखा-आचार्य आनंद शास्त्री

editor

Leave a Comment