संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिंड
भिंड : शहर में सर्व समाज जनसेवक संगठन का प्रदेश सम्मेलन का आयोजन इटावा रोड स्थित श्री रामकृष्ण मांगलिक भवन में किया गया।इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव मौजूद रहे एवं प्रदेश के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सर्व समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की चिंता करना है।हम संगठन के माध्यम से सर्व समाज के जन-जन तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया और सर्व समाज को अधिक से अधिक मजबूत किया है। हमारा संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, हमारे संगठन में उद्देश्य जनसेवक बनकर समाज की सेवा करने का है।
एवं
लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र टंटी राजावत ने कहा कि संगठन के द्वारा किया जाने वाला जन सेवा कर वास्तव में सराहनीय है, सर्व समाज संगठन राष्ट्र और समाज निर्माण में कार्य करता है। ऐसे संगठन के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना बड़ा पुण्य का कार्य है।
कार्यक्रम का संचालन नितिन दीक्षित द्वारा किया गया।
इस सम्मेलन में केशव व्यास को संभागीय प्रभारी, धर्मेंद्र टंटी राजावत को लोकसभा प्रभारी,साकेत भारद्वाज को युवा प्रकोष्ठ लोकसभा प्रभारी,धीरेन्द्र राजावत को लोकसभा अध्यक्ष, राजकुमार राजू दुबे को जिला अध्यक्ष एवं आशीष बौहरे को लोकसभा मीडिया प्रभारी आदि को राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर बंटू भदौरिया,अमित जैन, मनीष कुशवाह,रिशु कुशवाह,मोनू नरवरिया,शंकर सिंह राजावत,सूरज बरुआ,सचिन जैन,छोटू मिश्रा,रवि बघेल,अंकित शुक्ला,गजेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।