Republic Breaking

देश

मिडवाइफरी सेवाओं से लाभान्वित होंगी महिलाएँ- डॉ. हेमंत मंडेलिया

मिडवाइफरी सर्विसेज संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>> भारत सरकार द्वारा नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा देने व नवीन कैडर तैयार करने के उद्देश्य से मिडवाइफरी सेवाओं को लागू किया जा रहा है। गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार में मिडवाइफरी सर्विसेज संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. हेमंत मंडेलिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने करते हुए बताया कि मिडवाइफरी सर्विसेज के माध्यम से जिले की महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। साथ ही मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर मर कमीं आएगी।

कार्यशाला में उपस्थित रेडक्रॉस सोसायटी सचिव पुनीत टिलवानी ने परियोजना के तहत दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की। एमजीसीए सदस्य रामजीशरण राय ने क्षेत्रीय परिस्थितियों को विश्लेषित करते हुए मिडवाइफरी देखभाल सेवाओं को पीएचसी, सीएचसी स्तर पर विस्तारित करने की बात कही।

डीएचओ-1 व नोडल डॉ. नीलम मंडेलिया ने परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं एसएमटीआई कॉर्डिनेटर डॉ. मधुबाला गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को सकारात्मक प्रसव अनुभूति होगी।

रिसोर्स पर्सन/ मिडवाइफरी एजुकेटर सुश्री अनामिका मौर्य व कु सुमन राठौर ने पीपीटी के माध्यम से मिडवाइफरी सेवाओं की तकनीकी व्यापक जानकारी दी। रिसोर्सपर्सन्स के द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं के समाधान किए।

आयोजित कार्यशाला में गायनिक डॉ एसएस तोमर, प्राचार्य GNM श्रीमती लता शर्मा, सुश्री शार्लेट इवान बैरो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही सुश्री रीना अहिरवार, दीक्षा ऐड़े, किरण गौतम, रानी मोडिया, सरोज पांडेय, प्रतिमा गाड़े, रंजना गोटिया, आरती चौरासे सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी मिडवाइफरी डॉ नीलम मंडेलिया ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

भारतीय समाज सदैव से रहा है प्रकृति पूजक क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी में इंदौर बनेगा नम्बर-1 : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Master_Admin

पुलिस के द्वारा भिण्ड में पत्रकारों के साथ किया कृत्य अक्षम्य: भिण्ड जिला अध्यक्ष / मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने संगठन की बैठक में भिंड पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया

editor

अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ

Master_Admin

Leave a Comment