पुलिस के द्वारा भिण्ड में पत्रकारों के साथ किया कृत्य अक्षम्य: अध्यक्ष
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने संगठन की बैठक में भिंड पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया
भिण्ड। मध्य प्रदेश में जिस दिन पत्रकार साथी मजदूर दिवस मना रहे थे उसी दिन भिंड पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में पत्रकारों के साथ गाली गलौज व चप्पलों से मारपीट कर रहा था। शाम होते होते एक पत्रकार की वीडियो भी निकाल कर सामने आ गया,परंतु पीड़ित पत्रकारों ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ से संपर्क नहीं साधा। और संगठन को भी इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं थी। इसलिए संगठन अपनी ओर से कोई भी कार्रवाई करने में असमर्थ रहा, परंतु दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रकार की जानकारियां सामने आई, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा संगठन के बारे में भी अनर्गल खबरें फैलाई गई कि मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा श्रमजीवी पत्रकारों का संगठन क्या कर रहा है, यह जानकारी संगठन के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल भिंड जिला इकाई को निर्देशित कर पीड़ित पत्रकारों के हक में संगठन की ओर से आवाज बुलंद करने की बात कही। इसके पश्चात आज सुबह 10 बजे संगठन की भिंड जिला इकाई के जिला अध्यक्ष साथी गणेश भारद्वाज द्वारा तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाकर पुलिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया एवं पीड़ितों से संपर्क कर पीड़ितों की जिस प्रकार से भी मदद हो सकती है मदद करने का पूरा आश्वासन दिया गया। संगठन की ओर से इस संबंध में चार बिंदुओं का एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के इस कृत्य की निंदा की गई, साथ ही पीड़ितों के मदद एवं पत्रकारों की आवाज उठाने हेतु तथा इस कृत्य में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर भिण्ड को सौंपने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की भिंड जिला इकाई के जिला अध्यक्ष साथी गणेश भारद्वाज ने कहा कि हमारे पत्रकारों ने कुछ भी गलती की हो परंतु पुलिस ने जो कृत्य उनके साथ किया है व क्षमा योग्य नहीं है, पुलिस के खिलाफ पत्रकारों की लड़ाई अंतिम समय तक लड़ी जाएगी जिसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चंबल संभागीय इकाई के सचिव विक्रम सिंह जादौन, संयुक्त सचिव परानिधेश भारद्वाज, भानु श्रीवास्तव, मनीष ऋषीश्वर, कौशल शर्मा, सुनील कांकर, हसरत अली, इमरान अली खान, अरविंद शर्मा, आलोक अवस्थी, अजय शर्मा, शकील सिद्दीकी, विश्वनाथ श्रीवास, दीवान यादव, अखिलेश बघेल, मनोज श्रीवास, असगर खान, हरदयाल शाक्य, अजय सिंह बघेल, रफीक अहमद, प्रवीण परिहार सहित दो दर्जन से अधिक संगठन के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन के द्वारा लिए गए निर्णय पर अपनी सहमति दी।