
ग्वालियर । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ग्वालियर की आज एक महत्वपूर्ण बैठक संभागीय कार्यालय माधव प्लाजा में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने की । बैठक में प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, और भिंड में हुए पत्रकारों के साथ मारपीट ओर बदसलूकी की कठोर शब्दों में निंदा की, जिसमें तय किया गया कि पत्रकार सुरक्षा कानून सरकार प्राथमिकता के आधार पर लागू करवाए ,जिससे पत्रकारों के साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में ऐसी घटनाओं पर ब्रेक लग सके, किसी तरह की अमानवीय घटना घटित न हो। बैठक में कहा गया कि पत्रकार सुरक्षा कानून बने ,इस पर संगठन जोर देगा और सीएम के ग्वालियर प्रवास के दौरान इसके लिए ज्ञापन दिया जाएगा । बैठक में नवनियुक्त संभागीय पदाधिकारियों में संजय शर्मा ओर राजेंद्र झा का स्वागत संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर संघ के पूर्व प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा , पद्मेश अग्रवाल, अशोक पाल, राजेश अवस्थी लावा, आलोक सक्सेना, देवेंद्र शर्मा, जयप्रकाश मौर्य, लक्ष्मण सिंह तोमर, सलीम खान, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।