ग्वालियर। आगामी 22 एवं 23 मार्च 2025 को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का त्रिवर्षीय एवं दो दिवसीय महाधिवेशन चम्बल संभाग के मुख्यालय मुरैना मे होने जा रहा है. मुरैना महाधिवेशन मे विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के कृषि विकाश मंत्री श्री एदल सिंह कँसाना ने अपनी स्वीकृति दे दी है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ओर राज्यपाल के भी आने की संभावना है। जिसे लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश जिला इकाईयां में खासा उत्साह है, मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से संगठन की जिला इकाईयां मुरैना में आयोजित पत्रकारों के इस विशाल सम्मेलन में आने की तैयारियों में जुट गया है, इसी क्रम में ग्वालियर जिला इकाई की एक बैठक गांधी रोड स्थित न्यू सर्किट हाउस में रविवार को जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से चम्बल संभाग प्रभारी एवं प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा और प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद सिंह भदौरिया मौजूद रहे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आने बाली 22 मार्च को ग्वालियर जिला इकाई के सदस्यगण और पदाधिकारी ग्वालियर से मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे और सम्मेलन में पूरे जोश के साथ भाग लेंगे। बैठक में ओर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष यश सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव आलोक सक्सैना, नारायण सिंह कुशवाह, कार्यकारिणी सदस्य निहारिका सिंह नागर, सदस्य मोहन सिंह, गौरव भार्गव, दीपक दिलेर, लक्ष्मण सिंह तोमर, जितेंद्र कुमार, सोनी कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।