Republic Breaking

भिण्ड

मसालों में रंग की मिलावट करने पर मसाला चक्की संचालक पर एफआईआर दर्ज 

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

भिण्ड – कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने बतासा बाजार भिण्ड स्थित शिव शक्ति मसाला पिसाई केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर चक्की संचालक राजीव कुमार जैन ने बताया कि वह पिसाई के साथ-साथ मसालों की बिक्री आमजनों को करता है। चक्की में एक थैली में मसालों में मिलाया जाने वाला लाल एवं पीला रंग संग्रहित पाया गया।

चक्की संचालक से लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल रंग एवं पीले रंग के नमूने जांच हेतु लिए गए। मौके पर मसाला चक्की में संग्रहित 20 किग्रा. लाल मिर्च पाउडर, 50 किग्रा. हल्दी पाउडर, 30 किग्रा. धनिया पाउडर जप्त किया गया। जप्त माल की कीमत लगभग 15 हजार 800 रूपये है। चक्की संचालक राजीव कुमार जैन के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्यवाही दल में श्री अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी एवं श्रीमती रीना बंसल उपस्थित रहे।

Master_Admin

Related posts

राहुल गांधी का बयान भारत को बदनाम करने वाला है : अतुल रमेश पाठक

editor

समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की है झलक : पाठक

Bhind@

भिण्ड देहात थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhind@

Leave a Comment