Republic Breaking

भिण्ड

समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की है झलक : पाठक

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिंड

भिंड : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश बजट का स्वागत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा है कि यह एतिहासिक बजट है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बजट में आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक कर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि बजट में मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों की संख्या बढ़ाकर छात्रों को सौगात देने का काम किया गया है. भारत को मैनिफेक्चरिंग हब बनाने की कोशिश बजट के जरिए की गई है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने बताया कि बजट में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई एवं बजट में युवाओं के लिए मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा और लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को भी बढ़ावा देने पर फोकस रहेगा।
पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निश्चित तौर पर यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त बजट दिया है।इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

Bhind@

Related posts

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता लाड़ली बहना योजना के लिए है उपयोगी – कलेक्टर 

Master_Admin

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Master_Admin

थाना गोरमी भिण्ड पुलिस ने  हारजीत का दाव लगाते 13 जुआरियो को पकडा

Master_Admin

Leave a Comment