Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

संकटमोचन मंदिर में दद्दा शिष्य परिवार ने किया पार्थिव शिवलिंग निर्माण

भीमसेन सिंह तोमर 

अंबाह। नगर के पीएचई प्रांगण स्थित संकट मोचन मंदिर में दद्दा शिष्य परिवार अम्बाह बरेह द्वारा प्रतिमाह की भांति अमावस्या के अवसर पर पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया गया। श्रद्धालुओं ने असंख्य पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान के साथ उनका पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. गिरजा शंकर शास्त्री मौजूद रहे। शिवलिंग निर्माण के दौरान शास्त्री ने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान शंकर को दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल, बेलपत्र, आक, धतूरा चढ़ाना चाहिए, पूजन करके भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से आराधना की जाए, तो उसे मनवांछित फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि पार्थिव शिवलिंग के पूजन और उसको बनाने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा-अर्चना करता है। वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिव पुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुखों को पूर्ण कर सब मनोकामना पूर्ण करता है। यदि प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखंड शिव भक्ति मिलती है। पार्थिव शिवलिंग के सामने समस्त शिव मंत्रों का जाप किया जा सकता है। इस मौके पर वहा शिष्य परिवार के शिवदत्त व्यास, महावीर शर्मा, सुनील मिश्रा, मुन्ना शर्मा, गिरजाशंकर शर्मा, लाखन शर्मा, आकाश शुक्ला, शिवा शर्मा, लवला पंडित, बीटू मिश्रा, कालू थापक, दीपक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Master_Admin

Related posts

आज़ादी के आंदोलन में राष्ट्रभक्त क्रांतिकारी के रूप में अमर हैं बिरसा मुंडा – डॉ. शिवराज सिंह तोमर

editor

करोड़ों खर्च फिर भी पात्र छात्र रह गए शिक्षण-प्रशिक्षण से वंचित- जितेंद्र त्यागी जिला प्रवक्ता आप

Master_Admin

अंबाह में विशाल दंगल का आयोजन कल संत श्री बाबा बालक दास जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन

Master_Admin

Leave a Comment