Republic Breaking

ग्वालियर

ग्वालियर -कांग्रेस हमेशा देश में फूट डालो राज करो की नीति चलती है लेकिन अब जनता समझ चुकी है

ममता बघेल

ग्वालियर -कांग्रेस हमेशा देश में फूट डालो राज करो की नीति चलती है.. लेकिन अब जनता समझ चुकी है.. अब लोग विकास के आधार पर वोट करते हैं.. ग्वालियर चंबल संभाग मैं इस बार बीजेपी इतिहास रचने जा रहा है… चंबल संभाग से इस वार जनता ऐतिहासिक मतों से बीजेपी को जीत दिलाएगी… आज बीडी शर्मा ग्वालियर के 1 दिन के प्रवास पर हैं.. इस दौरान प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.. बैठक में संगठन विस्तार और संगठन के कामों को लेकर चर्चा की गई… इसके बाद ग्वालियर सहित चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बीडी शर्मा बैठक करेंगे… शाम 5 बजे निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ बैठक कर 2023 के चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार को लेकर जुट रही है…. गुजरात मैं बीजेपी रिकॉर्ड सीटों से चुनाव जीती है.. गुजरात के बाद यह आंधी अब मध्यप्रदेश में भी चलेगी…. और 2023 में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

दूसरी बार श्रमजीवी पत्रकार संघ के ग्वालियर जिला अध्यक्ष बने शाहनवाज खान पत्रकार साथियों ने दी बधाई 

editor

डबरा नवागत थाना प्रभारी ने अवैध हथियार के साथ 06 बदमाशों को कार सहित किया गिरफ़्तार 

editor

अटल रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित हुए पत्रकार अर्पित गुप्ता

editor

Leave a Comment