Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

अटल रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित हुए पत्रकार अर्पित गुप्ता

गणतंत्र की जड़ों को सींचने का कार्य करती है पत्रकारिता-अर्पित गुप्ता

ग्वालियर- गणतंत्र की जड़ों को सींचने का कार्य पत्रकारिता यह बात ग्वालियर में आयोजित अटल रत्न सम्मान समारोह के दौरान लेखक,समाजसेवी अर्पित गुप्ता ने कही।उन्होंने मीडिया की जीवंतता को लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताया।उन्होंने कहा कि व्यवसायिकता के इस दौर में भी बहुत से पत्र-पत्रिकाएं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल स्वस्थ पत्रकारिता के मूल्यों की पालना कर रहे हैं,जो सराहनीय है।दरअसल मप्र के ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर स्तिथ होटल सिल्वर ओक में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा अटल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें शहर व बाहर से आये हुए पत्रकार व समाजसेवियों का संस्था के द्वारा सम्मान किया गया।जिस दौरान लेखक,समाजसेवी अर्पित गुप्ता का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार,ग्वालियर ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया व प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के प्रमुख रविंद्र पवैया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।यह आयोजन ग्वालियर की शान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।जिसमे अटल जी के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला गया और उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली गई।सम्मान कार्यक्रम के दौरान अर्पित गुप्ता ने कहा कि अटल जी पर समस्त ग्वालियर वासियो को गर्व है क्योंकि ग्वालियर शहर की मूल पहचान उन्ही से है।अटल जी एक बेहतरीन कवि थे।वही उन्होंने पत्रकारो के लिए कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता और साख को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम सब सच के साथ रहें और पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रिपोर्टिंग करें।यहां बताना मुनासिव होगा कि अर्पित गुप्ता को पहले भी समाजसेवा,लेखनी व पत्रिकारिता के क्षेत्र में कई अवार्ड मिल चुके हैं।जिसमे वर्ष 2018 में राजस्थान जयपुर में उन्हें साहित्यकार सम्मान,वर्ष 2019 में हरियाणा जिले में साहित्यकार सम्मान से नवाजा है चुका है।इसके साथ ही उन्हें दौसा(राजस्थान),ग्वालियर,दतिया,भिंड आदि जिलो में भी सम्मानित किया जा चुका है।अर्पित गुप्ता द हिन्द टुडे न्यूज के एडिटर हैं साथ ही वह पुष्पांजली टुडे न्यूज में उपसम्पादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।अर्पित गुप्ता पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा भी करते हैं एवम वह एक बेहतरीन लेखक भी हैं।प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा सम्मानित होने पर अर्पित गुप्ता ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

हे भगवान.. मुरैना में अब बजरंग बली को नोटिस, रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है, जल्द खाली कर दो

editor

धरती संस्था ने बलात्कार सर्वाइवर को त्वरित न्याय के वास्ते विशेष अदालतों की मांग की

editor

सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर का (एन.क्यू.ए.एस.) असेसमेंट संपन्न

Master_Admin

Leave a Comment