डबरा के देहात नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने अवैध हथियारों और जिंदा राउंड के साथ पकड़ा बदमाशो को मुखबिर की सूचना पर से अवैध हत्यारों के साथ एक सफ़ेद कलर की कार जिस का नंबर MP33 C 3653 है । उसमें बैठकर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने भितरवार से डबरा आ रहे थे देहात थाना पुलिस ने चैकिंग कर उक्त कार चालक को रोका पुलिस को देख कर चालक ने कार की तेज गति को किया और तेज़
पुलिस टीम द्वारा घिराबंदी कर ग्राम कंचनपुर रोड पर कार सहित 06बदमाशो को पकड़ा और ली तलाशी
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आकाश परिहार उर्फ रोमियो पुत्र लज्जा राम परिहार उम्र 21 साल निवासी ग्राम पैरा थाना चिनोर जिला ग्वालियर। (इस पर आर्म्स एक्ट के 06 अपराध हैं)
02. अविनाश परिहार पुत्र होतम परिहार उम्र 21 साल निवासी ग्राम बेरू थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर।
03. लक्षद्वीप परिहार पुत्र देवी सिंह परिहार उमर 19 साल निवासी छोटी अकबई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर ( इस पर 01 अपराध है )
04. बंटी परिहार पुत्र राकेश परिहार उम्र 32 साल निवासी भरथरी थाना आंतरी जिला ग्वालियर।
05. सुनील परिहार पुत्र गणपत परिहार उम्र 19 साल निवासी सालबाई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर।
06. अर्जुन परिहार पुत्र द्वारिका परिहार उम्र 25 साल निवासी छोटी अकबई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर।
उक्त आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
बदमाशों के पास से 315 बोर के 02 देसी कट्टे 02 जिंदा राउंड वहीं दूसरे बदमाश से 315 बोर का देशी कट्टा और 02 चले हुए राउंड तथा पांच एंड्राइड मोबाइल आरोपियों से जप्त किए
देहात थाना पुलिस ने बदमाशों पर 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए बदमाशों से अवैध हत्यारों को लेकर पूछताछ की जा रही है