Republic Breaking

मुरैना

मुरैना नवनियुक्त कलेक्टर कल 9 नवम्बर को करेंगे पदभार ग्रहण

 

मुरैना। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुरैना कलेक्टर के पद पर 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अंकित अष्ठाना को नियुक्त किया है। श्री अष्ठाना कल 9 नवम्बर बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। विदित हो कि मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन का स्थानांतरण मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग में उप सचिव के पद पर हुआ है। श्री कार्तिकेयन कल नवआगंतुक कलेक्टर अंकित अष्ठाना को पदभार सौंपेगे। मुरैना जिले में शराब काण्ड के बाद 21 जनवरी 2021 को मध्यप्रदेश शासन ने बक्की कार्तिकेयन को मुरैना कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया था। मुरैना नियुक्त किये गये अंकित अष्ठाना का जन्म ग्वालियर में हुआ है। स्कूली शिक्षा भोपाल के शारदा विद्या मंदिर में पूर्ण करने के बाद नेशनल लॉ कॉलेज भोपाल से विधि स्नातक का अध्ययन पूर्ण किया। बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा करने का जुनून बना हुआ था। इसे पूर्ण करने के लिये यूपीएससी की परीक्षा पास की। परिवीक्षाधीन अवधि के पश्चात पोहरी, करेरा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा मण्डला में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के पद पर कार्य किया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

हे भगवान.. मुरैना में अब बजरंग बली को नोटिस, रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है, जल्द खाली कर दो

editor

गर्मी का अर्धशतक पर पहुंचा 46 डिग्री सेल्सियस तवे की तरह तप रहा अंचल।

Master_Admin

प्रशासन के मौन होने से – गोचर भूमि के मुद्दे को उठाने वाले जय तोमर की हत्या, गांव में शोक की लहर

editor

Leave a Comment