Republic Breaking

अम्बाह मध्यप्रदेश मुरैना

गर्मी का अर्धशतक पर पहुंचा 46 डिग्री सेल्सियस तवे की तरह तप रहा अंचल।

भयंकर गर्मी व लू का सितम लेकिन नगर पालिका,नगर समीपवर्ती ग्राम पंचायतों ने भी नहीं लगाए आम नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक प्याऊ।

भीमसेन सिंह तोमर – 8871219492

अंबाह। गर्मी का सितम चरम पर है तवे की तरह अंचल तप रहा है लगभग अर्धशतक गर्मी लगा चुकी है लू और तेज गर्मी का दौर जारी है इसके बावजूद भी अंचल की नगर पालिकाओं , ग्राम पंचायत में आम नागरिकों की सुविधा हेतु गर्मी की तपती हुई धूप में पानी की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, जबकि लोक हितार्थ शासन द्वारा यह व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के लिए स्थानीय स्तर पर स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायतों का कार्य होता इसमें भी लोक हित हित के लिए जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ,जिससे आम नागरिक व को तपती हुई गर्मी ,लू से और अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

Master_Admin

Related posts

थाना प्रभारी बानमौर एवम थाना समस्त पुलिस स्टाफ ने मिसाल पेश की.

editor

भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष ग्याराम सिंह तोमर का निधन

Master_Admin

इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों पर छापा, 45 लाख जीएसटी राजस्व में कराई जमा

editor

Leave a Comment