Republic Breaking

ग्वालियर

प्लॉट के नाम पर एक महिला ने दूसरी महिला को ढाई लाख रुपए की चपत लगा दी

ग्वालियर  ममता बघेल

महिला कुसुम लता निवासी भगत सिंह नगर गोला का मंदिर की शिकायत पर मुरार पुलिस ने ममता गुप्ता नामक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल घटना मुरार थाना क्षेत्र के खुरेरी गांव की है। कुसुम लता देवी ने एक प्लाट का एग्रीमेंट ढाई लाख देकर ममता गुप्ता के साथ किया था ।अनुबंध की सीमा खत्म होने के बाद कुसुम लता ने रजिस्ट्री के लिए ममता गुप्ता पर दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई ।पुलिस ने ममता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।उल्लेखनीय है कि 2019 में एक प्लाट का सौदा 4 लाख रुपए में तय किया गया था ।अनुबंध करते समय कुसुम लता ने ममता को करीब ढाई लाख रुपए दिए थे। लेकिन अनुबंध की सीमा खत्म होने के बाद जब रजिस्ट्री की बात आई तो ममता गुप्ता ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। परेशान होकर कुसुम लता ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

सीमा पर युद्ध में पहली गोली सीने पर खाने को तैयार रहते हैं हमारे बीएसएफ के जवान

editor

रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ ग्‍वालियर एयरपोर्ट, टर्मिनल में दिखेगी एमपी की सांस्कृतिक विरासत, देखें पहली झलक

Master_Admin

ग्वालियर प्रेस क्लब पर हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ और भंडारा का आयोजन

editor

Leave a Comment