Republic Breaking

भिण्ड

फूप थाना क्षेत्र में नाबालिग से यौन उत्पीडन करने वाला आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ यौन उत्पीडन की गम्भीर घटना की सूचना परिजन द्वारा दिनांक 21/10/25 को थाना पर दी गई इस संबंध में पीडित के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर थाना फूप में अपराध अंतर्गत धारा 62 (2) (f), 351(2), 126(2), बीएनएस 5n/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  असित यादव एवं अति.पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई। टीम की तत्परता एवं पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करते हुए मात्रा 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को ग्राम साहिबे का पुरा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया। घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है। आरोपी को  न्यायालय में पेश किया जायेगा।

सराहनीय कार्य – सत्येन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी फूप, सउनि.रघुवीर सिंह, सउनि. सत्यवीर सिंह (सायबर सैल), प्रआर. सुमित, आर. राहुल, आर. राहुल, आर. रवि, आर. राहुल, आर. गौरव, आर. शिवम का विशेष योगदान रहा जिसे पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Bhind@

Related posts

भिंड में खेलकूद स्पर्धा:ड्रैगन प्रतियोगिता भोपाल ने 5 गोल्ड, भिंड ने दो सिल्वर और एक ब्राॅन्ज मेडल जीता

editor

कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतो का निराकरण न करने वाले 35 अधिकारियों को दिए कारण बताओ नोटिस

Master_Admin

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Master_Admin

Leave a Comment