Republic Breaking

भिण्ड

भिंड में खेलकूद स्पर्धा:ड्रैगन प्रतियोगिता भोपाल ने 5 गोल्ड, भिंड ने दो सिल्वर और एक ब्राॅन्ज मेडल जीता

भिण्ड जूनियर टीम ने गोल्ड मैडल जीता

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

शहर के ऐतिहासिक गौरी सरोवर चल रही राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट रेस प्रतियोगिता के अंतिम दिन चार फाइनल प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें भोपाल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर चार गोल्ड मेडल जीते, वहीं भिंड टीम को दो सिल्वर मेडल मिले ओर भिण्ड जूनियर टीम ने एक गोल्ड मैडल जीता। नौका यान रेस प्रतिस्पर्धा में रेफरी वीपेंद्र कुर्मी, बृजबाला यादव,योगिता यादव और कमेंट्री धर्मेंद्र सिंह तोमर और गगन शर्मा द्वारा की गई।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन 500 मीटर में सीनियर मिक्स (पुरुष-महिला मिलकर बोट चलाते हैं) पहला फाइनल नौका यान रेस प्रतिस्पर्धा भोपाल, भिंड और ग्वालियर के बीच हुई। भोपाल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रेस को 1.58 मिनट में पूरा करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं भिंड टीम सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

ग्वालियर टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 500 मीटर सीनियर महिला वर्ग फाइनल रेस भोपाल, ग्वालियर और इंदौर के बीच हुई। इस में भी भोपाल की टीम ने 2.25 मिनट का समय लेते हुए रेस को अपने नाम किया और गोल्ड मेडल जीता। वहीं ग्वालियर टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं इंदौर टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला

अंतिम मुकाबले में भिण्ड जूनियर टीम ने बेहतर प्रदर्सन दिखाते हुए गोल मैडल जीता और इंदौर को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता लाड़ली बहना योजना के लिए है उपयोगी – कलेक्टर 

Master_Admin

कलेक्टर ने सानिध्य विद्या निकेतन भिण्ड संचालक को दिया नोटिस

Master_Admin

थाना देहात भिण्ड पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Master_Admin

Leave a Comment