मेहगांव।
कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी ने अपना 45वां जन्मदिन मेहगांव की जनता के बीच मनाकर इसे जनसेवा और सौहार्द का पर्व बना दिया। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने रक्तदान कर समाज को मानवता का प्रेरक संदेश दिया।
दिन की शुरुआत में उन्होंने दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमान जी महाराज एवं गुरूदेव रामदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे ग्वालियर से मेहगांव के लिए रवाना हुए, जहां रास्ते में विभिन्न स्थानों पर समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका आत्मीय स्वागत किया।
मेहगांव नगर पहुंचने पर प्रमोद चौधरी ने खुटी वाले हनुमान जी, गांधी प्रतिमा, वनखंडेश्वर मंदिर, अंबेडकर आश्रम, भूमिया सरकार, एवं डाक बंगला सरकार के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली और जनकल्याण की प्रार्थना की।
इसके उपरांत मेहगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने शिव शक्ति गार्डन में प्रदेश सचिव का जन्मदिन बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जन्मदिन समारोह में हर ओर उल्लास का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रमोद चौधरी का सादगी, सेवा और समर्पण का यह भाव कांग्रेस परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।
previous post