Republic Breaking

भिण्ड

मिलावट करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर ने किए जिला बदर के नोटिस जारी

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड

भिण्ड कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कठोर कदम उठाते हुए दूध, घी, और नकली दूध बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को जिला बदर करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं ।

कलेक्टर ने कहा है कि जिले में कहीं भी कोई भी मिलावटी सामान नहीं बिकना चाहिए इसके लिए जो भी कठोर कदम उठाने होंगे उठाए जाएंगे। आम जनता का और माताओं बच्चों के स्वास्थ के लिए जरूरी है की मिलावटी और नकली दूध मार्केट में नहीं बेचा जाए। वर्तमान में चार लोग ऐसे मिले जो आदतन रूप से मिलावट करते हैं वह लोग की जान से खिलवाड़ करते हैं ऐसे लोगों को आज जिला बदर के नोटिस जारी किए गए हैं।

कलेक्टर ने मिलावट करने वाले अयूब खान पुत्र अंसार खान अयूब डेयरी,रतवा रोड हरदयालपुरी मौ, भिण्ड, दूसरे आरोपी कुलदीप सिंह गुर्जर पुत्र जांडेल सिंह गुर्जर हनुमान डेयरी दंदरौआ ,तहसील मेहगांव भिण्ड, तीसरे दिनेश कुमार राठौर पुत्र नहने राम राठौर गहेली, राठौर डेयरी, थाना अमायन, जिला भिण्ड और चौथे अपराधी अवधेश शर्मा पुत्र रामदास शर्मा गोहद चौराहा भिण्ड निवासी को दूध में मिलावट करने, नकली दूध बनाने नकली सामग्री विक्री करने वालों के विरुद्ध जिला बदर करने के नोटिस जारी कर दिए। इन सभी आदतन मिलावट करने वालों के विरुद्ध संबंधित थाने में धारा 420, 272, 273 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख)के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए इन सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं इन सभी के विरुद्ध विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई थी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश शर्मा ने बताया कि इन सभी के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआईआर कराई गई थी।

Master_Admin

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का याद किया

Master_Admin

जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में पदस्थ अमला वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन समयावधि में भेजें-कलेक्टर

editor

मेहगांव में कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रमोद चौधरी ने किया पत्रकारों का सम्मान

Master_Admin

Leave a Comment