Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

अधिनियम के अधीन दर्ज मामलों का प्रभावी अन्वेषण जांच हो- कलेक्टर श्री वानखेड़े

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

दतिया @Repubkicbreakingindianews.com कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में आज गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1965 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा बैठक में विभाग द्वारा अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक की अवधि में अधिनियम के उपबंधों का क्रियान्वयन, पीड़ित व्यक्तियों कोे दी गई राहत राशि पीड़ितों को दी गई।

पुर्नवास की सुविधा, नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 पीसीआर एक्ट आदि विषय पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अधिनियम के अधीन दर्ज मामलों का अन्वेषण जाँच हेतु पुलिस विभाग की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर तथा डीएसपी अनुसूचित जाति थाना को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पैरवी हेतु शासन पक्ष की ओर से रमेशचन्द्र चतुर्वेदी को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गय है।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्ष्य कुमार तेम्रवाल, सुश्री गिरिजा साहू, अजाक्स थाना प्रभारी  के साथ हीअनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1965 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति सदस्य रामजीशरण राय, अशोककुमार शाक्य, बृजेश पटवा प्राचार्य एमएलबी विद्यालय, खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया, मनदीप सैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

आपात स्थिति में आवश्यक जानकारी से रोक सकते हैं जनहानि- जितेंद्र त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट

editor

मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दतिया में नवीन एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

editor

वीर सावरकर साहस, संकल्प और त्याग की प्रतिमूर्ति थे : अतुल रमेश पाठक

editor

Leave a Comment