Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

वीर सावरकर साहस, संकल्प और त्याग की प्रतिमूर्ति थे : अतुल रमेश पाठक

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिंड

भिंड : प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने वीर सावरकर को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि वीर सावरकर साहस, संकल्प और त्याग की प्रतिमूर्ति थे. भारत के स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, वह प्रेरणास्पद है. उनका पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित रहा और वीर सावरकर जी को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद और काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी मां भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाईं. स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनका त्यागपूर्ण जीवन हमें निरंतर प्रेरणा और शक्ति देता रहेगा एवं वीर सावरकर ओजस्वी कवि और समाज सुधारक थे. जिन्होंने हमेशा सद्भावना और एकता पर बल दिया ।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

विकास यात्रा-2023 का स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति ने स्वागत किया

editor

थाना देहात भिण्ड पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Master_Admin

आरोग्य भारती की समीक्षा व प्लानिंग बैठक सम्पन्न

editor

Leave a Comment