Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश विकास यात्रा-2023

विकास यात्रा-2023 का स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति ने स्वागत किया

सभी पात्र हितग्राहियों को यथोचित लाभ मिलता रहेगा- डॉ. नरोत्तम मिश्रा

दतिया। मुख्यमंत्री जन विकास यात्रा के अंतर्गत ग्राम गणेशखेड़ा, हतलव में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीतापुर व नेहरू युवा मंडल सीतापुर के प्रतिनिधियों/ पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

आयोजित मुख्यमंत्री जन विकास यात्रा की निर्धारित कार्ययोजना अनुसार माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में यात्रा पहुंची। गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को यथोचित लाभ मिलते रहने का आश्वासन दिया। यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दाँगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव आगई उपस्थित रहे। श्री मिश्रा द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा कि विकास यात्रा अनवरत रूप से संचालित रहेगी। ग्रामीण महिलाओं ने पारम्परिक गीतों का समूहगान कर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर यात्रा का स्वागत स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक रामजीशरण राय, मेंटर यूथ क्लब समन्वयक अशोककुमार शाक्य, मेंटर बृजेन्द्र कुमार कुशवाहा, समन्वयक स्वदेश नवांकुर संस्था पीयूष राय, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई के सचिव बलवीर पाँचाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव आयुष राय, मोहिनी परिहार, प्रीति शिवहरे, शिवा राय, अंकुश दाँगी, अभय दाँगी, रवि बघेल आदि ने किया।

इस अवसर पर जिला/ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सच्ची, जीआरएस, शासकीय विद्यालय का स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग व अन्य ग्रामीण कण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश नवांकुर संस्था के संचालक रामजीशरण राय ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

दतिया जिले में 75.30 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग

editor

गर्मी का अर्धशतक पर पहुंचा 46 डिग्री सेल्सियस तवे की तरह तप रहा अंचल।

Master_Admin

अंबाह में अटल एक्सप्रेस वे का पुरजोर विरोध 500 किसानों ने निरस्ती आवेदन एसडीएम को दिए

editor

Leave a Comment